राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत  बैंकर्स सेन्सटाइजेशन कार्यशाला का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत  बैंकर्स सेन्सटाइजेशन कार्यशाला का किया गया आयोजन

 



श्री शिवशरणप्पा जी. एन.मुख्य विकासअधिकारी  महोदय देवरिया की अध्यक्षता में आज दिनाक 19-08-2019 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के   अन्तर्गत  बैंकर्स सेन्सटाइजेशन कार्यशाला का  आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त स्वत: रोजगार श्री विजय कुमार , डी.डी.एम .नाबार्ड श्री संचित सिंह ,एलडी म श्री सी. पी.सिंह आर सेठी निदेशक श्री ए.पी. जायसवाल,डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, बैंक शाखा प्रबंधक, समस्त जिला मिशन प्रबन्धक ,ए. डी. ओ.(आई.ए सबी)'एवं संमस्त ब्लॉक मिशन प्रबन्धक आदि ने प्रतिभाग किया।आयोजित कार्यशाला में  उपायुक्त स्वत्:रोजागर श्री विजय कुमार दुवारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं बैंक शाखा प्रबन्धको से सक्रिय रूप से  मिशन दुवारा गठित स्वयं सहयाता समूहो के  बचत खाता खोलने और बैंक क्रेडिट   लिंकेज किये जाने हेतु  अपील की गई। डी डीएम .नाबार्ड श्री संचित सिंह  दुवारा स्वयं सहयाता समूह गठन प्रक्रिया एवम ग्रेडिंग बिस्तार पूर्वक बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय दुवारा  आजीवका मिशन के समूहों  को कौशल प्रशिक्षण एवं आजीवका सम्बर्धन हेतु प्रयास किये जाने में   मिशन स्टाफ के दुवारा अत्यधिक सहयोग करने का निर्देश दिया गया तथा समुहो के  वित्तीय समावेशन में बैंक  की  भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं। कार्यशाला के समापन में उपायुक्त स्वत रोजगार दुवारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यशाला को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ