पुत्र की लाश देख कर माता को हुआ हृदयाघात अस्पताल ले जाते हुई मौत 

पुत्र की लाश देख कर माता को हुआ हृदयाघात अस्पताल ले जाते हुई मौत 


श्रावस्ती जिले में हृदयाघात से एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत हो गई। जिसका सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और पुत्र की लाश देख कर माता को भी हृदयाघात हो गया और जब तक अस्पताल ले जाते तब तक उसकी भी मौत हो गई।कोतवाली भिनगा के भंगहा बाजार निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सलाउद्दीन उर्फ नाना पुत्र सहादत उम्र 40 वर्ष को शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हार्ट अटैक हो गया। जिसे लेकर परिजन जिला अस्पताल जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसका शव घर लाया गया। शव घर पहुंचते ही सलाउद्दीन की मां खातूना उम्र 65 वर्ष पछाड़े खाकर गिर गई और कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार से मां और पुत्र की मौत से पूरा गांव सदमे में है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ