पहले एनडीए इसके बाद बिहार के महागठबंधन ने हमें ठगा : जीतन राम मांझी

पहले एनडीए इसके बाद बिहार के महागठबंधन ने हमें ठगा : जीतन राम मांझी


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी संभव हुआ तो 20 20 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी । माझी का मानना है कि पहले एनडीए इसके बाद बिहार के महागठबंधन ने उन्हें ठगा है । 


माझी ने कहा कि कहने को उन्हें लोकसभा के चुनाव में 3 सीटें दी गई लेकिन सही मायने में 3 में से सिर्फ एक सीट पर उनका प्रत्याशी था 2 सीटों पर एक में कांग्रेस और एक में राजद के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया गया । इस नीति की वजह से उनकी पार्टी के अंदर सदस्यों में काफी आक्रोश है । अधिकांश सदस्यों का मानना है कि पार्टी को स्वतंत्र पहचान के लिए अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए। जीतन राम मांझी शुक्रवार को पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू करने के क्रम में मीडिया से बात कर रहे थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ