नेपाल बार्डर पर इन दिनों सबसे अधिक महंगे मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी जोरों पर है। पांच दिन पहले फरेंदा रेलवे स्टेशन पर आठ अगस्त को तीन करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ फरेंदी तिवारी गांव के जलील नाम के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब सोनौली में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम सौ ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन को बरामद की है। इस कार्रवाई में हसमत अली नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वह चौक बाजार का रहने वाला है।
एसएसबी के इंस्पेक्टर अमित कुमार व सोनौली पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद राय को सूचना मिली कि भारत की तरफ से एक युवक नेपाल में मादक पदार्थ हेरोइन लेकर जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस व एसएसबी की टीम सोनौली रोडवेज के पीछे पहुंच गई। पुलिस टीम को सफेद रंग की पल्सर बाइक से एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखा। टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद हसमत अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ