नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने उसके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की और विरोध करने पर महिला से मारपीट की।थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में महिला ने कहा है कि बीती रात उसके पड़ोस में रहने वाला राजू उसके घर में जबरन घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो राजू ने उसके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में ही सोमवार की सुबह 70 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को सेक्टर 41 में 70 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास की लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ