Kushinagar:सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से आए दिन मौत हो रही हैं ऐसी ही एक मामला प्रकाश में आया हैं कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के एक साहनी परिवार के ग्राम सभा छितौनी के निवासी राजमंगल साहनी आयु लगभग 45वर्ष हैं उसके छोटे छोटे बच्चीया हैं खड्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा पर सुविधा न होने के कारण से इस व्यक्ति की मौत हो गयी परिजनो का आरोप हैं की जब कोई व्यक्ति रात को मरजन्सी हालत मे जब अस्पताल में आता तो डाक्टर साहब लोग रात को बुलाने पर अपने कमरे से नहीं निकते हैं और बहुत ही चिल्लाने पर फर्मासिस्ट बाहर निकलकर मरीज़ को तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं मजबूर होकर लोग अपने मरिज को लेकर जिला अस्पताल जाते हैं तब बहुत ही देर हो जाती हैं मरीज आखिर कार अपना दम तोङ ही देता हैं आखिरकार कब तक स्वास्थ्य विभाग में मरीजों के साथ शोसङ होता रहेगा ?
0 टिप्पणियाँ