कुशीनगर की ईदगाहों में मांगी गई मुल्‍क की सलामती की दुआ

कुशीनगर की ईदगाहों में मांगी गई मुल्‍क की सलामती की दुआ


कुशीनगर के ईदगाहों में सोमवार की सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकवाद दी। इसके बाद अल्लाह की राह में कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हुआ, जो तीन दिनों तक चलेगा।


पडरौना के नौका टोला ईदगाह, जामा मस्जिद, खड्डा मदरसा सहित अन्य जगहों पर सुबह निर्धारित समय से ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ाई गई। छोटे-बड़े सभी कतारबद्ध तरीके से नमाज पढ़ने के लिए पहले से ही जुट गए थे। नमाज के बाद लोगों ने पर्व की मुबारकवाद दी। नमाजियों ने मुल्क, परिवार व समाज की सलामती की दुआएं मांगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ