कुशीनगर: एसएसबी जवानों ने नदी के रास्ते हो रही विदेशी सामानों की जल मार्ग से निरंतर हो रही तस्करी की खोली पोल 

कुशीनगर: एसएसबी जवानों ने नदी के रास्ते हो रही विदेशी सामानों की जल मार्ग से निरंतर हो रही तस्करी की खोली पोल 


कुशीनगर: महाराजगंज एसओजी टीम द्वारा खड्डा थाना क्षेत्र से विदेशी सामानों को पकड़े जाने पर खड्डा पुलिस पर लगा दाग अभी धूला नहीं था कि मंगलवार की रात नेपाल भारत सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नारायणी नदी के रास्ते बड़ी नाव पर विदेशी सामानों को ले जाते तस्करों की नाव को बाल गोविंद छपरा के समीप पकड़कर जल मार्ग से निरंतर हो रही तस्करी की पोल खोल दी है सुत्रो के मुताबिक इस घटना ने एक बार फिर खड्डा पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है वही नाव पर सवार तस्कर फरार हो गए।
 बताते चलें कि 28 जुलाई की भोर महाराजगंज एसओजी की टीम ने खड्डा थाना क्षेत्र के भैसहाँ घाट पर नाव से ट्रक पर लादे जा रहे दो सौ बोरी चाइनीस मटर इलायची लोंग आदि सामानों को पकड़कर निचलौल पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीण कहते हैं की इस घटना का खड्डा पुलिस पर लगा दाग अभी धुला नहीं था कि बुधवार की भोर भेड़ी हारी में तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल से भारत की सीमा में तस्करों की नाव को खदेड़ कर खड्डा थाना क्षेत्र के बाल गोविंद छपरा में ललकार कर पकड़ लिया और जब ट्रैक्टर पर लाद कर सामान ले जाने लगे तो तस्करों के मददगार ग्रामीण सहित  एसएसबी के जवानों को ललकारा एसएसबी के जवानों ने ललकार कर खदेड़ना शुरू किए तो ग्रामीण सहित तस्करो ने गन्ने के खेत में भागकर पीछा छुड़ा लिया इस दौरान एसएसबी के जवानों ने गाँव के एक व्यक्ति दरवाजे पर खड़ी तीन मोटरसाइकिल कूचकर साथ लेते गए बताया जाता है कि इस बाइक में एक सिपाही का लोगो लगा था एसएसबी द्वारा पकड़े गए सामानों में चाइनीज मटर लोंग इलाइची मसाला आदि सामान था जो तस्करी कर नेपाल से भारत लाया जा रहा था इस घटना ने एक बार फिर विदेशी सामानों की घटना ने खड्डा पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ