अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से हिंदी सिनेमा जगत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाई है.
वैसे तो सोनाक्षी सिन्हा का नाम बंटी सचदेव के साथ जोड़ा जाता है. लेकिन आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे दिग्गज अभिनेता के बारे में बता रहे हैं. जिस पर सोनाक्षी सिन्हा फिदा है. दरअसल कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड में किस अभिनेता को डेट करना चाहेगी तो उन्होंने बिना देर किए अभिनेता अक्षय कुमार का नाम लिया।
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि वह हमेशा अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन रही है और उनकी फिल्में देखना भी पसंद करती है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं अक्षय कुमार पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं
बात करें अभिनेता अक्षय कुमार की उनकी फिल्म मिशन मंगल कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार को सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं बल्कि सभी देशवासी पसंद करते हैं. अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जो हमेशा संकट के समय में देश के साथ खड़े होते हैं.
सोनाक्षी सिंहा एक बार फिर से फिल्म दबंग 3 में रज्जो के किरदार में नजर आने वाली है. इस फिल्म से उनका लुक कुछ समय पहले ही लोगों के सामने आया था. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के गेटअप में देखी गई थी.
0 टिप्पणियाँ