गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद फरार चल रहे भुजौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद फरार चल रहे भुजौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कुशीनगर: तत्कालीन थानाध्यक्ष खड्डा विनय पाठक पर हमले के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद फरार चल रहे भुजौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि निसार अहमद को शुक्रवार को हनुमानगंज पुलिस ने पनियहवा रेलवे स्टेशन के समीप दबोच लिया। खड्डा थाने के भुजौली बाजार में एक अक्टूबर 2017 को मोहर्रम के जुलूस के दौरान दोनों समुदाय के बीच वर्षों पूर्व हुए समझौते को तोड़ ताजिया को आगे बढ़ाए जाने पर तत्कालीन एसओ पाठक ने रोक दिया था।इस पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग लाठी, डंडा व तलवार से हमला कर दिए। एसओ के पेट, सिर व हाथ में चोटें आई थीं। घायल होने के बावजूद एसओ ने ताजियेदारों को आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझा-बुझा कर ताजिया कर्बला से वापस कराया। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में हिदू समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप था कि प्रधान प्रतिनिधि निसार की वजह से विवाद हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना हनुमानगंज पुलिस कर रही थी। मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद निसार फरार चल रहा था। एसओ महेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि वांछित निसार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ