बुलन्दहर: जनपद में दिनांक 12.08.19 को ईद-उल-जुहा की नमाज के बाद एक मासूम बच्चा हनुमान चौक पर रोता हुआ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीमती अरुणा राय को मिला जो अपने परिवारवालो के साथ नमाज पढ़ने आया था परन्तु उनसे बिछड़ गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा बच्चे को अपनी गोद में उठाकर चुप कराया तथा बच्चें के घर का पता कर मौ0 कसाई बाडा में जाकर बच्चे को माँ के सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीमती अरुणा राय को बच्चे की माँ ने धन्यवाद देते हुए भावुक होकर कहा मैडम आज आपने मेरी ईद मानवा दी। इस सराहनीय कार्य की परिजनों व जनता के लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ