दिल्ली से बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म 

दिल्ली से बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म 


दिल्ली से बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस से बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में शुक्रवार को यात्रा कर रही एक महिला को प्रसव हो गया और उसने बच्ची को जन्म दिया। इसकी सूचना मिलते ही सदर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान पहुंचे और जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराए। चिकित्सक के अनुसार जच्चा-बच्चा की स्थिति अब बेहतर है।पड़ोसी प्रांत बिहार के समस्तीपुर जनपद के भिभूति थाना क्षेत्र के ग्राम डिहाटपका निवासी गुमानी महतो पुत्र जोगेंद्र का परिवार दिल्ली में रहता है। गुमानी की पत्नी मूíत देवी गर्भवती थी। इस बीच परिजन वैशाली एक्सप्रेस से गांव के लिए चले। जब ट्रेन चौरीचौरा के समीप पहुंची तो मूíत को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद ट्रेन में सवार अन्य महिलाओं के सहयोग से मूíत का प्रसव कराया गया। जब ट्रेन सदर रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ मौके पर पहुंची और जच्चा-बच्चा को उतारा गया। इसके बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय राय ने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ