कुशीनगर में हनुमानगंज थाने की पुलिस ने छितौनी के टेंगरहा तिराहे से चोरी की तीन बाइक व कट्टा-कारतूस के साथ चार अंतरराज्यीय बाइक लिफ्टरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गए लिफ्टरों को जेल भेज दिया। सीओ खड्डा नवीन कुमार नायक ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तीन बाइक समेत चार अंतरराज्यीय चोरों को पकड़ने में हनुमानगंज पुलिस को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि हनुमानगंज एसओ महेंद्र चतुर्वेदी को यह सूचना मिली कि छितौनी के टेंगरहा तिराहे के समीप कुछ संदिग्ध लोग योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़कर तलाशी लेना शुरू किया। एक आरोपी के पास से कट्टा व कारतूस की बरामदगी हुई। पुलिस को संदेह होने पर उनकी तीन बाइकों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया। इस पर आरोपियों ने बताया कि ये तीनों बाइकें चोरी की हैं। सीओ ने बताया कि चारों बाइक लिफ्टर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। इनकी पहचान मोहम्मद रफीक व ओमप्रकाश कुशवाहा निवासी जंगल बेलवा कोतवाली पडरौना, आजम शेख निवासी गोड़रिया थाना विशुनपुरा, अरविंद कुशवाहा निवासी बोधीछपरा थाना हनुमानगंज के रुप में हुई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लिफ्टरों को जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ