CM योगी ने  जनपद में 155 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास  

CM योगी ने  जनपद में 155 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास  


सिद्धार्थनगर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी का जनपद में जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री के साथ मा. मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 शासन जय प्रताप सिंह, मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 शासन सतीश चन्द्र द्विवेदी, मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मा0 विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर उपस्थित थे। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चिकित्सालय में बनाये गये ओ0पी0डी0 कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उपस्थित बच्चो/लार्भािथयों से वार्ता की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चो से जानकारी प्राप्त की गयी कि घर में शौचालय, हैण्ड पम्प तथा आवास आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। बच्चों/लाभार्थियों से वार्ता करने के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी ने उपस्थित बच्चों/लाभार्थियों से कहा कि इंडिया मार्का हैण्ड पम्प का पानी गरम करके ठंडा कर ले तथा उसे छानकार पिये। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चिकित्सालय परिसर में हरिशंकरी का पेड़ लगाया गया। इसके पश्चात लोहिया कला भवन में ए0वी0पी0 गंगा द्वारा आयोजित ए0ई0/जे0ई0एस0 के संबध में आयोजित गोष्ठी एवं परिचर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। ए0वी0पी0 गंगा की पहल इंसेफलाइटिस मुक्त उत्तर प्रदेश निःशुल्क हेल्थ कैम्प, गोष्ठी एवं परिचर्चा का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वीप प्रज्ज्वजित कर किया गया। द्वीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ मा0 स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चन्द्र द्विवेदी, मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मा0 विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह  चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की उपाध्यक्ष अंजू चैधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा इंसेफलाइटिस बीमारी की जंग लड़ने के लिए जागरूकता गीत की प्रस्तुति की गयी। मैया मुझे टीका जे0ई0 का टीका लगवा देना, मुझे बुखार की बीमारी से बचा लेना। इस कार्यक्रम में ए0वी0पी0 गंगा के सीईओ अविनाश पाण्डेय द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को पुष्पगुच्छ देकरी उनका स्वागत किया गया। व्यूरो चीफ धीरेश पाण्डेय द्वारा सांसद तथा विधायकगण को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इंसेफलाइटिस मुक्त उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोहिया कला भवन में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों, ए0एन0एम0, आशा-बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं इस बीमारी से पीड़ित परिवार के सदस्यों व सम्मानित सिद्धार्थनगर की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह धरती महात्मा गौतम बुद्ध की धरती है इस धरती से मिली प्रेरणा दुनिया के एक दर्जन देश के लोगों द्वारा बुद्ध की प्रेरणा लेकर उनके बताये हुए रास्ते पर चलते है। उन्होंने बताया कि महात्मा गौतम बुद्ध ने इस धरती पर जन्म लिया परन्तु हम उनसे प्रेरणा नही ले पाये। महात्मा बुद्ध राजकुमार थे उन्होंने सत्य की खोज के लिए अपना पूरा जीवन त्याग दिया। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी ने उपस्थित लोगो को विश्वास दिलाते हुए बताया कि मैं अपने सांसद कार्यकाल में पूर्वांचल में इस भयानक बीमारी से लड़ने के लिए लोकतांत्रिक रूप से लड़ता रहा। इंसेफलाइटिस बैक्सीन की उपलब्धता कराने के लिए मेरे द्वारा भारत सरकार से भी निरन्तर प्रयास किया गया। 2017 में उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संम्भालने के बाद मेरे द्वारा दृढ़ संकल्प लेकर इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्प लिया गया। इंसेफलाइटिस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्य रूप से दो विन्दुओं पर फोकस देकर कार्य किया गया है। ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, पंचायती राज विभाग के द्वारा शौचालय एवं स्वच्छता पर विशेष बल देकर कार्य किया गया है। इस कार्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को टीका लगाने में सहयोग लिया गया। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0  योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि बीमारी का मुख्य कारण मच्छर है। मच्छरों से बचाव के लिए अपने घरो के आस-पास गन्दा पानी इक्ट्ठा न होने दे। मा0 मुख्यमंत्री जी ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2018 में ए0ई0एस0 से 20 लोगो की मृत्यु हुई थी जबकि इस वर्ष 03 लोगो की मृत्यु है। जबकि जे0ई0 वर्ष 2018 में 03 लोगो की मृत्यु हुई थी जबकि वित्तीय वर्ष 2019 में किसी की मृत्यु नही हुई है। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 आदित्यनाथ जी ने ए0वी0पी0 गंगा के सीईओ व टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मा.मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 शासन जय प्रताप सिंह ने बताया कि इंसेफलाइटिस बीमारी से बचाव के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाये है जो कि सराहनीय है। मा0 मुख्यमंत्री  जी द्वारा अपनी इच्छाशक्ति से इस कार्यक्रम को चलाया गया है। जिसमें जनपद में जे0ई0 शून्य हो गया है जबकि ए0ई0एस0 में 03 लोगो की मृत्यु हुई है। मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 शासन सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया इस बीमारी से बच्चो का जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये गये है तथा इंसेफलाइटिस बीमारी से बचाव के लिए ए0वी0पी0 गंगा की पहल और इस जनपद में कार्य्रकम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया गया है। मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने मा0 मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि आपके अथक प्रयास से इस बीमारी को नियंत्रित करने में 66 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है। जनपद सिद्धार्थनगर आकांक्षा जनपद होने के बाद भी ए0वी0पी0 गंगा न्यूज चैनल द्वारा एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की इच्छाशक्ति से जनपद सिद्धार्थनगर में कार्य्रकम आयोजित हो रहा है जो अत्यन्त ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 06 लाभार्थियों को अंजनी विकास खण्ड मिठवल, गुड़िया विकास खण्ड खुनियावं, फूलकली विकास खण्ड डुमरियागंज, रामकिशोर विकास खण्ड उसका बाजार, रामकुमार विकास खण्ड बर्डपुर, तथा मनीउर्रहमान विकास खण्ड बर्डपुर को आवास की चाभी प्रदान की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में 155 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी को आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेट की गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा ए0वी0पी0गंगा के सीईओ व टीम के सभी सदस्यों तथा इस अभियान के अन्तर्गत सहभागिता करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उपस्थित समस्त लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ