Ambedkaranagar: बच्चा चोरी की अफवाह में दो युवकों की पिटाई करने के मामले में इब्राहिमपुर पुलिस ने तीन नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एक दिन पहले इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत भोजपुर निवासी श्रवण व पवन बाइक चलाना सीखते हुए चकुआपुर गांव पहुंच गए थे। इसी बीच एक छात्रा को रोता देख दोनों युवक उससे कारण पूछने लगे। इसी बीच आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर कहते हुए दोनों को पकड़ लिया। गुहार पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने बगैर कुछ पूछताछ किए, दोनों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी वॉयरल हुआ था। मारपीट में श्रवण व पवन को गंभीर चोटें आईं थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था।
0 टिप्पणियाँ