अवैध शराब व अवैध खनन के धंधे पर हर हाल में रोक लगाई जाए: पुलिस अधीक्षक

अवैध शराब व अवैध खनन के धंधे पर हर हाल में रोक लगाई जाए: पुलिस अधीक्षक


कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने शुक्रवार को तरयासुजान थाने का औचक निरीक्षण किया। लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। कार्यालय पहुंच एसपी ने अभिलेखों की गहनता से छानबीन की। अपराध रजिस्टर नंबर चार, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, अनुसूचित जाति से संबंधित रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर के रख रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। थाना परिसर की साफ-सफाई पर संतोष जताया। मालखाना में लंबित पड़े माल के निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब व अवैध खनन के धंधे पर हर हाल में रोक लगाई जाए। थाना क्षेत्र बिहार की सीमा सटा हुआ है, इसलिए आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस और भी मुस्तैदी बरते। बकरीद, डोल मेला और राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त नजदीक है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाएं, जिससे कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए। प्रभारी निरीक्षक राम बिलास यादव, उपनिरीक्षक आरएल सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामेश्वर यादव आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ