अखिलेश के साथ आने को तैयार हुए शिवपाल, इस एक शर्त के साथ 

अखिलेश के साथ आने को तैयार हुए शिवपाल, इस एक शर्त के साथ 


उत्तर प्रदेश में ‌समाजवादी परिवार में लंबे समय से चल रही रार के बाद समाजवादी पार्टी से अलग हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सपा से गठबंधन करने को तैयार हो गए हैं शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (प्रसपा) समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है लेकिन इसके लिए शिवपाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने एक शर्त रख दी है।


फिरोजाबाद में मीडिया से मुखातिब हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पेशकश करेंगे तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी इसके लिए तैयार है प्रसपा अध्यक्ष का यह बयान उस वक्त आया है जब सभी राजनीतिक दल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटी हुई हैं।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने सिर्फ मैनपुरी सीट छोड़कर प्रदेश की बाकी लोकसभा सीटों पर सपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे  फिरोजाबाद सीट से भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ शिवपाल ने खुद ताल ठोंकी थीं लेकिन नतीजा ये रहा कि फिरोजाबाद सीट से चाचा-भतीजे दोनों ही हार गए और यहां 21 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई।वैसे लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल की वापसी को लेकर काफी उत्सुक नजर आए थे लेकिन शिवपाल ही नहीं, अखिलेश ने भी इन संभावनाओं को सिरे से नकार दिया था प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में नहीं होगा लेकिन शिवपाल ने गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ