18 दिनों में 13 से घटकर रह गए 11, इसीलिए अखिलेश के चेहरे पर बज रहे 12

18 दिनों में 13 से घटकर रह गए 11, इसीलिए अखिलेश के चेहरे पर बज रहे 12


यूपी की विपक्षी पार्टियों में इस्तीफों का दौर जारी है, राज्यसभा में कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी को फिर से बड़ा झटका लगा है. नीरज शेखर के बाद अब सपा के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.


सुरेंद्र नागर की गिनती पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक प्रभावशाली गुर्जर नेता के रूप में होती है. , उनका इस्तीफा राज्यसभा सभापति की ओर से स्वीकार भी कर लिया गया है. सुरेंद्र नागर के इस्तीफे के बाद अब सपा में 11 सदस्य बचे हैं. इनमें इनमें जावेद अली, तजीन फातमा, विशम्भर प्रसाद निषाद, जया बच्चन, डॉ. चंद्रपाल सिंह, प्रो. रामगोपाल, चौधरी सुखराम सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, रवि प्रकाश, संजय सेठ व रेवती रमण हैं.


बता दें कि विपक्षी दलों के कई राज्यसभा सदस्य पहले भी भाजपा में शामिल हुए हैं, कांग्रेस के संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर भी अपनी पार्टियों और राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए.जबकि पहले ही तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के 4 सदस्य भी बीजेपी से जुड़ गए थे.


16 जुलाई को नीरज ने सपा के राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था, नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ