13 अगस्त को सोनभद्र के हिंसा प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

13 अगस्त को सोनभद्र के हिंसा प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 अगस्त को सोनभद्र के हिंसा प्रभावित उम्भा गांव का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात करेंगी। जिले में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिछली 17 जुलाई को 10 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। 


कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रियंका गांधी 13 अगस्त को हिंसा से पीड़ित परिवारों से मिलने सोनभद्र जायेंगी। गोलीबारी की घटना के बाद प्रियंका पीड़ितों से मिलने वाराणसी से सोनभद्र के लिये रवाना हुई थी लेकिन मिजार्पुर-सोनभद्र सीमा पर पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया था। कांग्रेस महासचिव को 26 घंटों तक चुनार गेस्ट हाउस में रखा गया था। 


हालांकि बाद में सोनभद्र की पीड़ितों ने गेस्ट हाउस में आकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये देने का एलान किया था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ