अलीगढ़ : जवां क्षेत्र के गांव खुर्द खेड़ा में शादी रचाने आए दूल्हे ने जयमाल कार्यक्रम के समय रिवॉल्विंग स्टेज पर शराब पीकर हंगामा कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट हो गई। दूल्हे का रौद्र रूप देख दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।सूचना पर पुलिस दूल्हा समेत दोनों पक्षों को थाने ले आई। समझौता न होने पर पुलिस ने दूल्हा समेत दोनों पक्षों के चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, खुर्द खेड़ा निवासी बीरेंद्र सिंह की दो बेटियों की शादी बुधवार की शाम थी। बड़ी बेटी आरती की बरात नेहरू नगर, आनंद पर्वत (दिल्ली) से आई थी, जबकि छोटी बेटी पूजा की बरात गौतम बुद्ध नगर से आई थी।
बताया जा रहा है कि रात में जयमाला के दौरान दिल्ली से आया दूल्हा कन्हैया नशे में था। इस दौरान किसी बात पर नाराज होकर उसने तोड़फोड़ कर डाली। दुल्हन के मामा ने विरोध किया तो उसे पीटा और रिवॉल्विंग स्टेज तक तोड़ डाली। इस पर दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ