शर्मनाक : मां करवाती थी अपने बेटे से ही अपनी नाबालिग बेटी का रेप

शर्मनाक : मां करवाती थी अपने बेटे से ही अपनी नाबालिग बेटी का रेप


यूपी के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज को तो शर्मसार किया ही साथ ही मां- बेटी के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया है बेटी का आरोप है कि उसकी सगी मां ही उसे जिस्मफरोशी कराती थी. जब वो मासूम ये सब करने से मना करती तो उसको पीटा जाता था. उसे घर में कैद कर रखा जाता था नाबालिग को अपने ही घर में कई-कई दिन तक खाना नहीं दिया जाता था आपको बता दें कि नाबालिग युवती अपनी मां के चुंगल से निकल कर किसी तरह एसएसपी ऑफिस पहुंचीं. उसने जब एसएसपी नितिन तिवारी को आपबीती बताई तो उसकी बातें सुनकर एसएसपी भी अवाक रह गए. नाबालिग ने बाताया कि वह 3 दिन पहले ही अपने घर से भागी थी. इस दौरान वो भूखी प्यासी मेरठ के कमिश्नरी पार्क में सोई नाबालिग ने एसएसपी को बताया कि उसका भाई भी उसके साथ गलत काम करता है. भाई रोज उसको नशे की गोलियां खिलाता है. मामला थाना गंगा नगर के भागीरथी कुंज का है. एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसएसपी ने पीड़िता को महिला थाने भिजवा दिया साथ ही थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ