सपा से भाजपा में शामिल हुए इस नेता ने आजम खां पर दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव से कहा यह

सपा से भाजपा में शामिल हुए इस नेता ने आजम खां पर दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव से कहा यह


हरदोई:कभी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे नरेश अग्रवाल अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। और समाजवादी पार्टी पर खूब निशाना साध रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए आजम खां पर निशाना साधा। और उन्हें पार्टी के लिए कोढ़ तक कह डाला। आपको बता दें कि आजम खां पर इन दिनों गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनपर दर्ज मुकदमे को लेकर अखिलेश यादव ने एक 21 सदस्यीय समिति गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट सदन में पेश करेगी।


आजम खां सपा के कोढ़ हैं


हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि आजम खान समाजवादी पार्टी के लिए कोढ़ की तरह हैं। वह जितना बढ़ेंगे, पार्टी खत्म होती जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी का अंतिम समय चल रहा है। जो पार्टी जनता के साथ नहीं होती है लोग उसका साथ छोड़कर चले जाते हैं. अब सपा के आखिरी दिन और आखिरी सांसें चल रही हैं।


सपा-बसपा गठबंधन पर किया हमला


नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सपा खत्म होने की कगार पर है। नरेश अग्रवाल बोले कि जब तक मुलायम सिंह यादव के हाथों में पार्टी की कमान थी तब तक सपा अच्छा परफारम कर रहीथी, लेकिन 2012 में अखिलेश को गलतफहमी हो गई कि जनादेश उनकी वजह से आया है। वहीं लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सभी नेता मायावती के चरणों में नतमस्तक हो गए, जिसकी वजह से उसी वक्त समाजवादी पार्टी समाप्त हो गई थी। सपा के साथ-साथ बसपा भी यूपी में समाप्त हो जाएंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ