ओमप्रकाश की रिपोर्ट....
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय गोरखपुर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर गोविंद बल्लभ शर्मा के अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर सचिव तारकेश्वरी सिंह की देखरेख में विधवत जिला जज ने उद्घाटन किया। इस मौके पर दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश गण व अधिवक्ता संघ के मंत्री अजय कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान जिला जज ने कहा कि अधिवक्ता व वादकारियों के बिना हम न्यायाधीश बेकार हैंं। हमारे दो बच्चे अधिवक्ता व वादकारी हैंं। आज दोनों की संख्या नहीं के बराबर राष्ट्रीय लोक अदालत में हैंं। राष्ट्र के हित के कार्यों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा वादकारियों का हित हो सके। इस लिये सभी को आपसी विवादों को भूलकर एकजुट होकर राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा वाद कार्यों का निस्तारण हो सके।
0 टिप्पणियाँ