रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में किया गया अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में किया गया अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन


जनपद बहराइच में आज दिनांक को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर महोदय द्वारा माह जून का अपराध गोष्ठी तथा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षकों को स्वयं थानों में मीटिंग कर उनके मातहत कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर व्यक्तिगत रुप से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । आयोजन में जनपद के समस्त थानों से आए हुए थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई एफ0आई0आर0 पंजीकरण, बीट पुलिसिंग, सी0सी0टी0एन0एस0, डायल 100, अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थनापत्रों आदि के द्वारा जनता की समस्याओं को थानास्तर व क्षेत्राधिकारीस्तर तक ही निराकरण करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया जिससे शिकायतकर्ता को दर-दर भटकना न पड़े व पुलिस विभाग की छवि न खराब हो । तत्पश्चात जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं अवैध खनन जैसे अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु व जनपद के अनावरित अभियोगों का त्वरित अनावरण हेतु समस्त प्र०नि०/ थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए ।महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओ, पुराने प्रार्थना पत्रों, जनशिकायत, आई. जी. आर. एस. एवं मीडिया सेल के प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करें । प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच अपराध के ग्राफो आदि के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक आदेश निर्देश देते हुए तथा थाना स्तर पर आने वाले पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार करने की नसीहत भी दी गई यह भी बताया गया कि जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्वकर्मियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर स्थानीय स्तर पर उपस्थित समितियों के सहयोग / सुलह समझौते से मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाय । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया कि थाना स्तर पर हो रहे प्रार्थना पत्रों के जांच के बाद पुलिस कार्यालय से फीडबैक भी लिया जा रहा है, प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच किया जाए यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । यूपी 100 प्रभारी को भी निर्देश दिया गया कि वह समय-समय पर यूपी 100 के कर्मियों की जांच करें तथा यदि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराएं ।


महिला व नाबालिगों से संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाए


अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की जाए पुलिस कर्मियों को दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया । शहर व ग्रामीण इलाकों में नियमित पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा/ गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर, निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया ।आने वाले श्रावण माह के त्योहार के सम्बन्ध में दिशा निर्देश देते हुए महोदय द्वारा त्योहारों के दौरान रुट व्यवस्था,सोमवार को मन्दिरो व घाटों के सुरक्षा व्यवस्था व कावरियों के जुलूस में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।
इस गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रवींद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी श्री शंकर प्रसाद , क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी पयागपुर श्री नरेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री टीपी द्विवेदी,प्रधान लिपिक श्री कल्याण दीक्षित,पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद कुमार सिंह, रीडर श्री पी0पी0 पांडेय,प्रभारी मीडिया सेल श्री राम जी यादव तथा समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ