इटावा:आज दिनांक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन इटावा में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक- 31.07.2019 को सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी से उनका परिचय प्राप्त करते हुये सेवाकाल के अनुभवों तथा उनकी भावी योजनाओं के बारें जानकारी ली गयी । साथ ही उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त उनके वित्तीय उपादानों का नियमानुसार शत-प्रतिशत भुगतान कराये जाने के लिये भी प्रधान लिपिक व आंकिक को निर्देशित किया गया । उक्त समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने माला पहनाकर गले लगाया एवं अंगवस्त्रम, छाता व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनके सुखद एवं आनन्दपूर्ण भावी जीवन की कामना के साथ सम्मानपूर्वक विदाई दी । अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगण से कहा कि भविष्य में किसी भी समस्य़ा, शिकायत अथवा सहायता के लिए निःसंकोच होकर मुझसे मिलें एवं अपनी बात कहें तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अपना मोबाइल नम्बर भी दिया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन इटावा उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ