पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों को दबंगों की ओर से दी जा रही धमकी

पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के परिजनों को दबंगों की ओर से दी जा रही धमकी


पुलवामा हमले में शहीद महराजगंज के रहने वाले पंकज त्रिपाठी के परिजनों को दबंगों की ओर से धमकी दी जा रही है और उनके परिवार को सरकार की ओर से मिली जमीन को गांव के कुछ दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। शहीद के परिजनों ने जब इसका विरोध किय तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।ऐसे में दबंगों के भय से शहीद के परिजन सहमे हुए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी शहिद परिजनों को कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें इंतजार है कि अधिकारी गांव पहुंचकर मामले को सुलझाएंगे।बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के हरपुर बेलहिया गांव के रहने वाली सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके परिजनों को सरकार की ओर से एक एकड़ पट्टे की जमीन मिली है। इस जमीन पर शहीद के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी और भाई शुभम त्रिपाठी 16 जुलाई को रोपाई कराने के लिए गए तो गांव के कुछ दंबगों ने उन्हें रोपाई करने से रोक दिया।हल्की नोक झोक से मामला बढ़ता गया और वे मारपीट करने की योजना बनाने लगे। अपने आप को अकेला देखकर शहीद के परिजन किसी तरह वहां से आने लगे तो उन्हें दबंगों ने चेतावनी दी कि अगर जमीन पर रोपाई करोगे तो अंजाम बुरा होगा। शहीद पंकज के छोटे भाई श़ुभम त्रिपाठी ने बताया कि दबंगों ने जान माल की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी कि परिवार में अकेले हो, संभल कर रहो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।उन्होंने बताया कि दबंगों की धमकी से अब डर लग रहा है। वहीं पिता ओमप्रकाश भी दबंगों की हरकत से खिन्न हैं। उन्होंने जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है। अगर कोई कानून हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम फरेंदा आर.बी. सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर कब्जा दिलाया जाएगा। शहीद परिजनों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन उनके साथ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ