महराजगंज: रुकने का नाम नही ले रहा हैं नेपाल सिमा पर अबैध कारोबार,बेखबर हैं जिमेदार

महराजगंज: रुकने का नाम नही ले रहा हैं नेपाल सिमा पर अबैध कारोबार,बेखबर हैं जिमेदार


महराज़गंज: भारत नेपाल सीमा से सटे भगवानपुर नाखा तस्करी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है।कभी कपड़े की तस्करी तो कभी खाद,की तस्करी तो कभी शराब की तो कभी अनाज की तस्करी सवाल यह भी बनता है कि इन गठरियों में कपड़े या आनाज ही होते हैं या कुछ और होता है क्षेत्रिय अधिकारी व बार्डर के सुरक्षाकर्मि इन्हे रोकने में नाकाम होते जारहे हैं।क्योंकि इन क्षेत्रों में कुछ तो ऐसे पगडंडी रास्ते हैं जिस रास्ते से शाम होते ही तसकर सक्रिय होकर अपने काम करने के लिए तैयार होजाते हैं जैसे भगवानपुर बाज़ार के पश्चिम रघुनाथपुर ,जसवला ,श्यामकाट, और पूरब मदरी ,रेहरा ,सेवतरी,झिगंटी ,। जब कि परसामलिक थाना क्षेत्र के अधिकांस गांवों मे नेपाली शराब धड़ल्ले से विक रहा हैं किसी किसी गांव में तो कई कई दुकानें चल रही हैंlजिससे गांव के बड़े तो बडे छोटे बच्चे भी इसके शिकार होरहे हैं अगर इसका हकीकत जानना चाहते हैं तो क्षेत्र के निपनियां गावं में डेली शाम को देखा जा सकता है इसी तरह मिश्रोैलिया (रतनपुर) के पूरब नौतनवां ठुठीबारी रोड पर पुल के पास भी देखा जासकता हैlछोटे छोटे बच्चे दारू को पुल के नीचे रख कर पुल पर घूमते रहते हैं जब कोइ दारू खरीदने वाला ब्यक्ति सामने आकर उनसे दारू मांगता है।तो बच्चे पुल के नीचे से दारू लाकर उसे देते है ऐसा नहीं कि पुलिस इस बात से अनजान है फिरभी इस तस्करों के लिए कोइ र्कावाई नहीं जारही है।क्योंकि तस्करी करने वाले लोग थाने के सिपाहियों के द्वारा साहब की हप्ता बधा हुआ है।सरकार देश के सिपाहियों के ऊपर नाज रखती है कि हमारे देश के जवानों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए देश की रक्षा करने के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर देश की रक्षा करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी है।कि देश को बर्बाद करने के लिए तस्करों से मिलकर देश को लूटने का काम करते हैं ऐसे ही भर्षट अधिकारियों के चलते देश में भ्रष्टाचार बडती जारही है।देश बर्बाद होने के कगार पर होती जारही है।सरकार को चाहिए कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए क्योंकि बाडर के साथ जितनी भी थाना स्थगित किया गया है।उन सभी थानों के स्टाप इन्डो नेपाल से लेकर इन्डिया कि तस्करों के साथ मिलकर तस्करी करवाने का काम करते हैं।इधर देश की जनता हर चीज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अधिकारियों के मिलीभगत के कारण से तस्करों की मनोबल बडता जारहा है।अपनी मनमानी तरिके से तस्करी करने के लिए सक्रिय रूप से तैयार रहते हैं।आलाकमान अधिकारियों के संज्ञान में होतें हुए भी अन भिग्य बने हुए हैं।
इस लिए कि सभी लोगों की महिना या हप्ता बधा हुआ है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ