महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में सोमवार की शाम एक हृदय विदारक घटना हो गई। खेत में खडे़ बिजली के पोल में करंट आया और वह खेत के पानी में उतर गया। इससे विश्रामपुर चौराहे के पास धान की रोपाई कर रहीं एक महिला व चार युवतियों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शवों को फरेंदा-नौगढ़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक रोहित ¨सह सजवान के मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद जाम समाप्त हुआ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के चिलवारी गांव में करंट लगने से पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को घटना के कारणों की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।पचरूखी के टोला हड़हवा की रहने वाली राधिका (19) , लक्ष्मी (20), सोनी (23) , वंदना (22) व सुभावती (35) सोमवार की शाम विश्रामपुर चौराहे के समीप एक खेत में धान की रोपाई कर रहीं थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय खेत में खडे़ विद्युत पोल पर एक कौआ बैठ गया। जिससे ढीला तार पोल से छू गया। इससे पानी से लबालब भरे खेत में करंट फैल गया। खेत में धान की रोपाई कर रहीं पांचों करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर छटपटाने के बाद सभी की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। एक साथ पांच की मौत से सहम उठा गांव पचरुखी गांव के लोगों ने इस हृदयविदारक घटना की कल्पना सपने में भी नहीं की होगी।सोमवार को हंसती-खेलती चारों लड़कियां व एक महिला घर से रोपाई के लिए निकलीं तो सभी के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट झलक रहे थे। सभी धान की रोपाई करते समय गीत भी गा रहीं थीं, लेकिन यहां तो नियति को कुछ और ही मंजूर था। धान की रोपाई के दौरान एक ही गांव की पांच महिलाओं की मौत से गांव ही नहीं पूरा इलाका दहल उठा। शाम होते ही पांचों के मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची कोहराम मच गया। हर तरफ चीखपुकार मच गई। घरों को छोड़कर महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवक खेत की तरफ दौड़ पड़े। खेत में सभी के शव मिट्टी से सने थे। मौका-ए-हालात व शवों की स्थित देखकर लोगों की रूह तक कांप गई। सैकड़ों की भीड़ चंद मिनट में ही जुट गई।
मशक्कत के बाद बेजान पड़े महिलाओं को खेत से बाहर निकाला गया
धीरे-धीरे प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए और हालत को संभालने का प्रयास किया, लेकिन शवों के साथ लिपटकर रोने वालों की बढ़ती तादात से माहौल और गमगीन हो गया। लोग एक दूसरे को सांत्वना देते रहे। लेकिन गम की आगोश में पूरा इलाका आ गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स लगा दी गई। खुद एसपी मौके पर पहुंचकर लोगों को संभालने में जुट गए। फरेंदा थाना क्षेत्र पचरुखी के टोला हड़हवा की रहने वाली राधिका, लक्ष्मी, सोनी, वंदना व सुभावती का परिवार मजदूरी के सहारे चलता है। गांव की रहने वाली यह पांचों सोमवार को इलाके के विश्रामपुर चौराहे के समीप खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। शाम होते ही महिला मजदूर घर जाने की तैयारी करने में जुट गई।
कुछ महिलाएं हाथ में लगे कीचड़ को धोने का प्रयास कर रही थीं
इस दौरान खेत में लगे विद्युत पोल पर एक कौआ बैठ गया। ढीला तार बिजली के पोल से सट गया। पानी से लबालब भरे खेत में करंट प्रवाहित हो गया। जिसकी चपेट में आते ही पांचों छटपटाने के बाद अचेत होकर जमीन पर गिर गईं। वहां मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास मौजूद लोग बचाव के लिए दौड़े , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी। गांव में जैसे ही पांचों की मौत की खबर पहुंची, कोहराम मच गया। पूरा गांव मौके पर उमड़ पड़ा। रात साढ़े नौ बजे तक लोग सड़क पर डटे रहे। गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। गांव में मातम पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने डीएम को सौंपी करंट से मौत की जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के चिलवारी गांव में करंट लगने से पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने डीएम को पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और घटना के कारणों की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उधर, पावर कारपोरेशन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को विद्युत दुर्घटना से क्षतिपूर्ति के तहत पांच लाख रुपये, किसान सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये और मंडी अधिनियम के अंतर्गत सामूहिक जनता व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना के तहत तीन लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रमुख सचिव ऊर्जा और पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी के साथ बस्ती के जोनल चीफ इंजीनियर और विद्युत सुरक्षा उपनिदेशक की समिति गठित की गई है। समिति से मंगलवार तक रिपोर्ट मांगी गई है।
0 टिप्पणियाँ