जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा ग्राम सभा में सुत्रो के हवाले से खबर मिली हैं की आपस के झगड़े में पुत्र ने अपने ही पिता के ऊपर धार हथियार से हमला कर दिया हैं जिससे पिता की हालत गंभीर हैं मौके पर स्थानी हनुमानगंज थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी आपने हमराहिओ के साथ पहुंचकर 108 नंबर की गाड़ी से तुर्कहा स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजवा दिया समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर द्वारा जांच कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायल अशोक जयसवाल उम्र 55 वर्षो बताया जा रहा है।
हद तो तब हो गयी इस कलियुगी पुत्र अपने ही पिता को बेहरमी से मौत के घाट उतारने का प्रयास कर दिया जब इस प्रकरण हमारे संवाददाता ने घर के व्यक्तियों से बात की तो घर के लोगों ने कहा की यह शराब के नसे में थे घर के खम्भे में लङ कर घायल हो गये हैं ।
रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार /करणवीर जयशवाल की रिपोर्ट..
0 टिप्पणियाँ