कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बुलहवा में महिला चिकित्सालय केंद्र छितौनी स्थित है जो आए दिन मरीजों को आने-जाने में काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता था बुलहवा के ही निवासी फौज में तैनात मेराज आलम छुट्टी पर हुऐ हैं महिला चिकित्सालय केंद्रों छितौनी मे अस्पताल में आने जाने के लिए रास्ते के किल्लत के कारण मरीजों को आने जाने में बहुत दिक्कत आती थी उनके मन में जगा की मिट्टी डलवाने से मरीजों को आने जाने में कोई तकलीफ नहीं होगा ।
ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट...
0 टिप्पणियाँ