कुशीनगर/खड्डा: उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर में जिले के सुरक्षा एजेंसी फेल हैं जिले में हो रहे अबैध कारोबार को सुरक्षा एजेंसी रोकने में नकाम साबित हो रही है कही खुद ही सुरक्षा एजेंसी अबैध कारोबार करा रही ।
आज ऐसी ही एक मामला कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहां /मदनपुर सुकरौली में नदी के रास्ते नेपाल से भारी मात्रा में मटर,इलायची, लवग, मरीच,शराब जैसी कारोबार सूत्रो के मुताबिक बिगत कयी महिनो से फल-फूल रहा था लेकिन यह कारोबार को सुरक्षा एजेंसी रोकने में नकाम साबित हो रही थी ग्रामीणों के अनुसार इस नदी से कुछ ही दुरी पर खड्डा थाना पङता लेकिन इन लोगों को कोई सुचना नहीं मिल पाती थी ।
बताते चलते हैं की आज सुबह में यह कारोबार को ग़ैर जनपद के सुरक्षा एजेंसी मुखबिर के सुचना पर मदनपुर/भैसहां सिंचाई विभाग बांध पर रात को नेपाल से नदी के रास्ते कुछ अबैध माल लाकर ट्रक पर लादा जा रहा था माल लादने के तुरंत जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा सुचना एजेंसी के जवानों ने ट्रक को धर दबोचा और ट्रक को अपने साथ लेकर अपने जिले के लिए रवाना हो गये ।
सुत्रो के माने तो और अबैध माल कुछ नदी के रास्ते नेपाल वापस हुआ तो और गाँव के कुछ कारोबारी ने ट्रैक्टर से आनन-फानन में कहि पर छुपा रखा हैं लेकिन ग्रामीणों का कहना हैं आखिर क्या कर रही हैं जिले की सुरक्षा एजेंसियां जो अबैध कारोबार को रोकने में नाकम सबित हो रही हैं ......?
0 टिप्पणियाँ