कुशीनगर जनपद मे पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी यातायात नितेश प्रताप सिंह की देख रेख में यातायात पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी T.S.I परमहँस HC.T.P अखिलेश यादव ,C.T.P आनन्द गुप्ता H.G आद्या प्रसाद, H.G विजय कुमार, P.R.D मधुसुदन मिश्र व समस्त यातायात टीम के साथ यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप पडरौना पर हेलमेट धारण किये हुए लोगो को यातायात पुलिस व बच्ची के द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया साथ ही बिना हेलमेट वालो का ई-चालान किया गया। सभी लोगो को जागरूक किया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करे, तीन सवारी कदापि न बैठाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाये, नशे की हालत में वाहन कभी न चलाये।
ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट...
0 टिप्पणियाँ