खड्डा/कुशीनगर:बुलहवा (छितौनी) को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए युवा व्यपार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय हमदर्द के नेतृत्व में व्यपारियों ने उपजिलाधिकारी खड्डा दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।विदित हो कि बुलहवा(छितौनी)बाजार में रेलवे स्टेशन, चीनी मिल,राष्ट्रकृत बैंक,बाजार आदि होने से नगर पंचायत का मानक पूरा करता है।बुलहवा,छितौनी,पनियहवा को मिलाकर कुल आबादी नगर पंचायत के मानक को पूरा करती हैं।तो वही विगत दिनों खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी द्वारा लिखे गए पत्र को संज्ञान में लेने के लिए भी अवगत कराया गया।इस मौके पर महेंद्र पांडेय,राजेन्द्र अग्रवाल,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अनूप श्रीवास्तव,कमलेश गुप्ता,गौरीशंकर चौहान,विजय गुप्ता,बिनोद दुबे,जयप्रकाश दुबे,अशोक मधेशिया,मुन्ना गुप्ता,सुनील यादव आदि उपस्तिथ रहे।
0 टिप्पणियाँ