महराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थानीय चौकि से महज सौ मिटर दूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने अज्ञात बुजुर्ग का लवारिस अवस्था में मिला । मिली खबर के मिली खबर के मुताबिक राजस्थानी भंवरी पुलिस चौकी के समीप भारतीय स्टेट बैंक के सामने अज्ञात को देख कर लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में स्थानी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दे वही उनके साथ में जुट गई समाचार लिखे जाने तक अभी शिनाख्त नहीं हो पाई । शव सुबह जब आस पास के दुकानदार अपनी दुकान खोलने आये तो देखा कि एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है जिसकी सुचना तुरंत उन्होंने चौकि प्रभारी को दे दी मौके पे अपनी टीम के साथ पहुंचे चौकि प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास करन शुरू कर दिया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो पाया अज्ञात व्यक्ति के पास में एक तराजू व एक किलों व आधा किलो के बटखरे के साथ एक खाची मिला है जिससे प्रतीक होता है कि वह कोई सब्जी बेचने वाला है नीला लोवर और सफेद टीशर्ट पहने हुए है
0 टिप्पणियाँ