भाजपा नेता पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव,पुलिस फोर्स ने चौराहे व गांव में किया फ्लैग मार्च

भाजपा नेता पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव,पुलिस फोर्स ने चौराहे व गांव में किया फ्लैग मार्च


जनपद कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरज नगर बाजार में रविवार की रात भाजपा नेता पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है। तनाव को देखते हुए सोमवार की सुबह पुलिस फोर्स ने चौराहे व गांव में फ्लैग मार्च किया। तनाव को देखते हुए हमलावरों के टोला व घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।


मेडिकल कॉलेज रेफर, स्थिति नाजुक


घटना के बाद देर रात जिला संयुक्त अस्पताल में पहुंचे एसपी राजीव नारायण मिश्र व तहसीलदार सत्य प्रकाश सिंह ने घायल चंचल राय (50) का बयान दर्ज किया। रात में ही चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख उन्हें गोरखपुर मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


पूरे क्षेत्र में दहशत, दुकानें बंद


घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत के कारण दुकानें बंद रहीं। क्षेत्र में दहशत को देखते हुए भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है। लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष सुनील सिंह, एसआई सभाजीत सिंह, महेंद्र पांडेय, राजेश यादव, राजकुमार सिंह, जयराम, राधेश्याम, नितीश यादव, मुलायम यादव, मिथुन गिरी आदि मौजूद रहे।


ऐसे हुआ हमला


पडरौना से बाइक से घर जा रहे खजुरिया के टोला पुरंदपुर निवासी भाजपा नेता सूरजनगर बाजार स्थित अपने कटरा के सामने रुक कर कहीं मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी बीच धारदार हथियार लेकर पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला कर दिया था। हमलावर इसी गांव के मिश्र टोली के रहने वाले हैं। ग्रामीणों की मानें तो गंवई राजनीति में वर्चस्व को लेकर हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ