बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान’ ( 1 जुलाई से 31 जुलाई 19 तक ) कार्यशाला का आयोजन

बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान’ ( 1 जुलाई से 31 जुलाई 19 तक ) कार्यशाला का आयोजन


कुशीनगर जनपद  के श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में 'बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान' को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन्स कुशीनगर में कार्यशाला / गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी एण्टिरोमियों दल व जनपद के प्रत्येक थानों से आये उप निरीक्षकगण,* आरक्षी तथा महिला आरक्षीगण द्वारा प्रतिभाग किया।


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग ले रहे सभी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारीगण को बालिका सुरक्षा अभियान के संबंध में विस्तार से बताया गया व समझाया गया। इस कार्यशाला का आयोजन इस अभियान में लगे पुलिसकर्मियों की संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए किया गया।


इस अभियान में लगे सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया कि अपने – अपने थाना क्षेत्रों में पुर्व से चिन्हित किये गये विद्यालयों के प्रबन्धकों / प्रधानाचयों से सम्पर्क कर प्रत्येक कार्य दिवस में जाकर इस जागरुकता अभियान के बारे में बालिकाओं / छात्राओं को अवगत कराये तथा उन्हें विस्तार से सुरक्षा संम्बन्धी दिशा निर्देश देते हुए (डायल 100, महिला हेल्प लाइन 181 तथा 1090 के बारे में बतायें)।*
ज्ञात है कि एण्टिरोमियों दल को पूर्व में ही गठित किया जा चुका है जो सक्रिय है एण्टिरोमियों दल प्रभारी को निरन्तर सक्रिय रहने हेतु भी गोष्ठी में बताया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थानों को जागरुकता संम्बन्धी प्रचार सामग्री जिसमें 1090 के पोस्टर, यूपी 100 के पोस्टर तथा 1090 के येलो कार्ड शामिल है वितरित किये गये।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ