अन्तर्राज्यीय अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,02 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार


कुशीनगर जनपद में अवैध शराब विक्रय परिवहन निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.07.2019 को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा सलेमगढ़ नोनियापट्टी एनएच 28 के पास से एक लग्जरी कार अर्टिगा वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 490 शीशी अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी 750 एम एल कुल 350 लीटर से अधिक के साथ अभियुक्त 1-प्रवीन कुमार S/o रघुवीर सा0 कमाचखेङा थाना जोलाना, जिला जिन्द (हरियाणा), 2- अनूप शिवाच s/O दीवान सिंह सा0 भैन्नी चन्दरपाल थाना मेहम जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 365/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि 60/72 आ0अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा एक पिकअप वाहन से 175 पेटी में कुल 8400 शीशी क्रेजी रोमियो शराब प्रत्येक शीशी 180 ML, 4000 लीटर से अधिक की शराब की बरामदगी की गयी है
1-- प्रवीन कुमार S/o रघुवीर सा0 कमाचखेङा थाना जोलाना, जिला जिन्द (हरियाणा)
2- अनूप शिवाच s/O दीवान सिंह सा0 भैन्नी चन्दरपाल थाना मेहम जिला रोहतक हरियाणा
बरामदगी का विवरण- (शराब की कुल कीमत लगभग रु0 10 लाख )
1- 490 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब कैसिनो प्राइड ह्विस्की प्रत्येक बोतल 750 एमएल कुल 350 लीटर से अधिक।
2- 175 पेटी में कुल 8400 शीशी क्रेजी रोमियो शराब प्रत्येक शीशी 180 ML, 4000 लीटर से अधिक।
3- एक अदद इर्टिका कार नम्बर बीआर 06 डीएफ 9168 कीमती करीब रु0 12 लाख ।
4- एक अदद पिकअप वाहन यूपी 52 एस 4416 कीमती करीब रु0 05 लाख
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ।
2- SI अखिलेख कुमार राय चौकी प्रभारी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर
3- हे0का0 कालिका प्रसाद चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर
4- का0 अमित कुमार सिंह चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर थानाध्यक्ष विशुनपुरा उप नि0 नीरज शाही थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
2- SI रमाशंकर थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
3- का0 वृजेश पाल थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर।
4- का0 मोहित पाल थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ