भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव अका निरहुआ की जोड़ी के सभी दीवाने हैं। ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन फैन्स इस जोड़ी को साथ में देखना बहुत पसंद करते हैं। लेकिन अभी हाल ही में आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर फैन्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ये दोनों विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरान की सभी तस्वीरें आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की। एक तस्वीर आम्रपाली ने निरहुआ के साथ शेयर की है।
इस तस्वीर में दोनों ने गले में माला पहनी हुई है। ये तस्वीर आम्रपाली के शेयर करते ही वायरल हो गई है।
आम्रपाली और निरहुआ की इस तस्वीर पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ पूछ रहे हैं कि आपने शादी कर ली है क्या?
आम्रपाली की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'लल्लू की लैला' की रिलीज डेट चेंज हो चुकी है। उनकी अब यह फिल्म 9 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। उन्होंने यह जानकारी हाल ही में अपनी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी है। इस फिल्म में आम्रपाली के साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी लीड रोल में नजर आएंगे।
0 टिप्पणियाँ