यूपी में उपचुनाव से ठीक पहले बसपा ने सपा को दिया तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ा अखिलेश का साथ

यूपी में उपचुनाव से ठीक पहले बसपा ने सपा को दिया तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ा अखिलेश का साथ


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की राहें आसान होती नजर नहीं आ रहीं हैं। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा बसपा गठबंधन भी ध्वस्त हो गया। यूपी में हार का ठीकरा मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सिर पर फोड़ दिया। अब एक बड़े नेता ने सपा का दामन छोड़ फिर से बसपा काे थाम लिया है।अब यूपी में उपचुनाव होने वाले हैं जिससे ठीक पहले बसपा ने एक बार फिर सपा को तगड़ा झटका दिया है। चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल ने सपा की साइकिल से उतर कर बसपा का दामन एक बार फिर थाम लिया है।रविवार को बसपा के सेक्टर इंचार्ज अशोक गौतम ने इसकी घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अयोध्या प्रसाद पाल ने कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ पार्टी में रहकर कार्य करेंगे।पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से टिकट कटने पर सपा की साइकिल में सवार हो गए थे। इसके बाद से सपा में रहे लेकिन बाद में पुन: बसपा में शामिल होकर घर वापसी कर ली।अयोध्या प्रसाद पाल वर्ष 1996 से 2017 तक लगातार विधायक रहे। इस दौरान बसपा शासन काल में नागरिक राज्य मंत्री और खेलकूद युवा कल्याण मंत्री भी बनाया गया। 2017 में बसपा से टिकट न मिलने पर अयोध्या प्रसाद ने सपा से अयाहशाह विधानसभा में चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ