उत्तर प्रदेश में बेतहाशा बढ़े अपराधों और मंत्रियों की बयानबाजी पर योगी सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया भर में उत्तर प्रदेश की बदनामी कराने मेंं लगी है।रविवार को जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि सरकार अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल है। न तो अपराधी प्रदेश से बाहर गए हैं और न उन्हें जेल जाने का कोई भय है। माफिया और अफसरशाही के गठजोड़ से अपराधियों के धंधे बेरोकटोक फलफूल रहे हैं। जघन्य अपराधों पर राज्य सरकार के मंत्री शर्मनाक और विवादास्पद बयान दे रहे हैं
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया
अलीगढ़ जिले के टप्पल में ढाई वर्ष की मासूम से दरिंदगी की दिल दहलाने वाली घटना को लोग भूले नहीं थे कि हमीरपुर में कक्षा पांच की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर ने झकझोर दिया। बरेली में आठ साल, वाराणसी में 10 वर्ष, जालौन में सात साल और मेरठ में नौ वर्ष की बच्ची के शव मिले। नारी सशक्तीकरण व बेटी बचाओ के अभियान चलाने के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार के शासन में महिलाएं और बच्चियां ही सबसे ज्यादा अमानवीय स्थितियों से गुजरने को मजबूर हैं।
अखिलेश ने कहा, यह निहायत संवेदनशून्य सरकार है
सपा प्रमुख ने सरकार पर यूपी 100 डायल सेवा और महिला सुरक्षा के लिए 1090 सेवा बर्बाद करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रदेश में जनजीवन असुरक्षित है और भाजपाइयों के अहंकार और विद्वेषपूर्ण आचरण के चलते प्रशासन पंगु हो गया है। पुलिस का मनोबल गिर चुका हैं।
0 टिप्पणियाँ