तुलसी के पौधे वितरित कर आयोजित किया गया वृक्ष वितरण हनुमान भंडार: मातृभूमि फॉउंडेशन

तुलसी के पौधे वितरित कर आयोजित किया गया वृक्ष वितरण हनुमान भंडार: मातृभूमि फॉउंडेशन


51 तुसली एवं पीपल के पौधो का हुआ वितरण।


सुन्दरकाण्ड सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर।


24 घंटे ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पीपल के पेड़ को हर घर में रोपित करने की ली गई शपत।


सूजी के हलवा, पूड़ी-सब्जी, फासले का शर्बत एवं आइसक्रीम का हुआ प्रसाद वितरण।



विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या एवं आशुतोष महादेव के 11वे रुद्र अवतार भगवान श्री हनुमान जी के अति प्रिय जेष्ठ तृतीय बड़ा मंगल के अति पवित्र अवसर पर पर्वतीय प्रकोष्ठ एवं मातृ भूमि फॉउंडेशन की ओर से आज दिनांक 4 जून, मंगलवार को विकास नगर सेक्टर 11 स्थित शिवा हॉस्पिटल के प्रांगण मे"वृक्ष वितरण हनुमान भंडारे" का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बल बहादुर सिंह की ओर से 51 तुसली एवं डॉ अर.सी. उप्रेती की ओर से पीपल के पेड़ों का वितरण उपस्थित भक्तगणों के बीच किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री राम कृष्ण दिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अंकित करवाई, प्रातः 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले सुन्दरकाण्ड का पाठ स्थानीय कलाकारों ने किया जिसे प्राँगण में उपस्थित समस्त श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। आयोजन के दूसरे भाग में विशाल भंडारे को आयोजित हुआ जिसमें प्रसाद के रूप में सूजी का हलवा, पूड़ी-सब्जी, फालसे के शर्बत एवं आइस क्रीम को लोगो ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ