तहसील गेट के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

तहसील गेट के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत, मचा कोहराम


जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज फोरलेन पर तमकुहीराज तहसील गेट के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, हादसे के बाद चालक और बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जिसकी वजह से गर्मी में भूूख और प्यास से यात्री परेशान रहे। घटना के करीब तीन घंटे बाद पुलिस दिल्ली से बिहार जाने वाली बसों में बैठा कर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। दिल्ली से बिहार जा रही सवारियों से भरी लग्जरी बस की चपेट मेें आने से तमकुहीराज तहसील गेट के सामने बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। भीड़ और चालक में बढ़ी तकरार के बाद स्थिति को तो पुलिस ने किसी तरह नियंत्रित कर लिया, लेकिन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। बस से मुजफ्फरपुर जा रहे राजेश मंडल का कहना था कि र वे लोग शाम पांच बजे ही बस में सवार हो गए थे। उम्मीद थी कि दो घंटे में मुजफ्फरपुर पुर पहुंच जाएंगे, लेकिन इस हादसे के चलते अब समय से नहीं पहुंच पांएंगे। मोतिहारी जा रहे प्रियेश का कहना था कि गलती बस चालक की ही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। यात्रियों के मना करने के बावजूद चालक गति कम करने को तैयार नहीं था। घंटों परेशान रहने के बाद चौकी प्रभारी तमकुहीराज संजय कुमार ने बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य को भेजने की व्यवस्था की। उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ