सरकार की उनके प्रति न कोई जिम्मेदारी है और न ही कोई संवेदना: अखिलेश यादव

सरकार की उनके प्रति न कोई जिम्मेदारी है और न ही कोई संवेदना: अखिलेश यादव


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में अभियान की औपचारिकता छोटी-मोटी कवायद के बाद लगभग पूरी हो गई। सड़क हादसे सिर्फ हेलमेट न होने से नहीं, बल्कि इसके और भी कारण हैं। सरकार की उनके प्रति न कोई जिम्मेदारी है और न ही कोई संवेदना है। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को जारी एक बयान में कहीं।अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों में रोज दर्जनों लोगों की मौतें हो रही हैं। डिवाइडर, कट और डायवर्जन की बेतरतीब बनावट से भी दुर्घटनाएं होती हैं। यातायात नियमों की अनदेखी भी एक बड़ा कारण है।प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद हत्याओं का तो कोई हिसाब ही नहीं है। सैकड़ों किसान कर्ज और बदहाली से आत्महत्या कर चुके हैं। बेरोजगार हताशा में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई दिन नहीं जाता है जब व्यापारियों के साथ लूट और हत्या न होती हो। क्या यही भाजपा सरकार का सुशासन है?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ