राजस्व वसूली में शिथिलिता बर्दाश्त नही :जिलाधिकारी

राजस्व वसूली में शिथिलिता बर्दाश्त नही :जिलाधिकारी


कुशीनगर जनपद में राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए वसूली से जुडे विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर वसूली सुनिश्चित करायें इसमें शिथिलता कदापि न बरते नही तो कड़ी कार्यवायी की जायेगी।जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली (कर करेत्तर) की समीक्षा दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिए, उन्होंने लक्ष्य अनुरूप वसूली कार्य मे धीमी प्रगति वाले विभागों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में पूर्ण करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। जिला आबकरी अधिकारी को निर्देश दिया कि माह में कितने छापेमारी की गयी तथा छापेमारी के दौरान क्या कार्यवायी हुई इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित की जाए जिला आबकारी अधिकारी द्वारा पुलिश लसिं से पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गई जिसे अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति प्रत्येक माह पूर्ण कर लेने के लेने के साथ ही युद्धस्तर पर वसूली किये जाने और वूसली की रिपोर्ट भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि दाखिले देखें एवं अमीनवार वसूली की समीक्षा करें। अवैध खनन किसी भी दशा में न होने पावे क्षेत्र में जाकर व्यापक निगरानी रखें।इसी क्रम में मुकदमो के निस्तारण की भी तहसीलवार समीक्षा की गई जिसमें पस्या गया कि धारा141 एवं 24 में लंबित मुकदमो की संख्या अधिक है जिसे प्रत्येक दिन कोर्ट में बैठकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया इसी प्रकार आन लाइन प्राप्त आवेदन पत्रों सहित आय, जाति प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदन पत्रों को भी नियमित निस्तारण करने का निर्देश दिए।उक्त बैठक पश्चात अभियोजन की बैठक भी जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र की उपस्थिति में सम्पन्न की जिलाधिकारी ने बैठक दौरान कहा कि सरकारी मुकदमों को ध्यान देकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए साथ ही उन्होंने मुकदमो से संबंधित पूर्ण विवरण भी उपलध कराने का निर्देध दिए इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासीनी राय, उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव, हाटा प्रमोद कुमार, खडडा दिनेध कुमार, सहित समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत व संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: ओमप्रकाश कुमार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ