जनपद कुशीनगर पटहेरवा हाईवे पर लवनिया के पास पिकअप पलट जाने से चालक समेत छह लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। बाद में घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी तमकुहीराज भेजा गया।लोगों ने बताया कि किराए के पिकअप से सेवरही क्षेत्र के जंगली पट्टी के सचिन (16) पुत्र बंधन, रवि (17), अरुण (15), कार्तिक (18), शिवम (14) पुत्रगण योगेंद्र व परिवार के अन्य हरियाणा के सोनीपत के लिए निकले थे। हाईवे पर तमकुही से आगे लवनिया के पास पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और फिर एंबुलेंस से सीएचसी तमकुही भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों के मुताबिक चालक नशे में था। इसी वजह से हादसा हो गया।
0 टिप्पणियाँ