नौकरी का झांसा देकर महिला से बनाया सम्बन्ध

नौकरी का झांसा देकर महिला से बनाया सम्बन्ध


जनपद देवरिया में लार के कुईंचवर गांव में सात जून को मिली पेड़ से लटकती ओमप्रकाश की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गुठनी की पूर्व मुखिया के पुत्र ओमप्रकाश की हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी।योजनाबद्ध तरीके से ओमप्रकाश को कुंईचवर बुलाया गया और फिर सिर पर हथौड़े से वारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए गले से फंदा बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया गया।रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी घटनास्थल से बरामद किया गया।पुलिस लाइंस स्थित मनोरंजन में प्रेस वार्ता में एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया कि लार थाना क्षेत्र के कुंईचवर गांव निवासी एक व्यक्ति नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उसकी ससुराल गुठनी क्षेत्र में है।गुठनी में ही उसकी पत्नी को ब्लाक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक वर्ष पूर्व ओमप्रकाश ने उससे संपर्क स्थापित किया। बाद में शादी का झांसा देकर उससे अवैध संबंध भी बना लिया।इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। महिला को जब ओमप्रकाश के शादी-शुदा होने की जानकारी हुई तो वह उससे दूर जाने लगी। ओमप्रकाश उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।फरवरी में यह वीडियो वायरल होकर उसके पास पहुंच गया। पत्नी को पास बुलाकर उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर ओमप्रकाश के हत्या की योजना तैयार की।इसी के तहत दोनों छह जून को सलेमपुर आए। पति यहीं रुक गया, जबकि पत्नी अपने बच्चों को मैरवा स्टेशन पर मौजूद मायके के लोगों को सौंपकर सलेमपुर चली आई। सलेमपुर से हथौड़ा और प्लास्टिक की रस्सी खरीदकर दोनों लाररोड रेलवे स्टेशन पहुंचे।कुंईचवर गांव के बाहर पहुंचकर पत्नी ने ओमप्रकाश को फोनकर बुलाया। यहां पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे पति ने हथौड़े से ओमप्रकाश के सिर पर वार कर दिया। तेज प्रहार से ओमप्रकाश जमीन पर गिर पड़ा।इसके बाद उसके गले में रस्सी बांधकर दोनों ने पेड़ से लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों गुठनी चले गए। वहां पहुंचकर ओमप्रकाश की मौत की पुष्टि की। एसपी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पुलिस दोनों तक पहुंची।
उन्हें गिरफ्तार कर जब अलग-अलग पूछताछ की गई तो दोनों ने सच्चाई बयां की। केस की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी ने पुलिस टीम को दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया है और एसओ को प्रशस्ति पत्र देने का एलान किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ