मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना का प्रारंभ, पहले दिन जिले के 950 लाभुकों को पेंशन की राशि उनके खाता में भेजी गई

मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना का प्रारंभ, पहले दिन जिले के 950 लाभुकों को पेंशन की राशि उनके खाता में भेजी गई


मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना का शुभारंभ पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर शुक्रवार को कर दिया है। योजना के प्रारंभ होने के पहले दिन जिले के 950 लाभुकों को पेंशन की राशि उनके खाता में भेजी गई। बताया गया कि इस योजना के तहत अब तक 4151 लोगों ने आवेदन दिया था, जिसमें जांच के बाद 950 लोगों के आवेदन प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर स्वीकृत किए गए थे। नए लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई है। नई योजना के तहत अब सभी वर्ग के वृद्धजन पेंशन की सुविधा के हकदार होंगे। केवल सरकारी पेंशनधारी को इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया है। बताया गया कि यह योजना मार्च 2019 से लागू है। अप्रैल से इस योजना का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है। नए लाभुकों के आवेदन की स्वीकृति के दिन से लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 60 से 80 वर्ष के भीतर के लाभुकों को चार सौ व उससे ऊपर पांच सौ रुपये प्रति माह पेंशन देने की व्यवस्था है। पूर्व के लाभुकों को मिलता रहेगा लाभ बताया गया कि जिन लाभुकों को पूर्व में पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था उन्हें यह लाभ मिलता रहेगा। बता दें कि पूर्व में बीपीएल श्रेणी के लाभुकों को ही इस योजना का लाभ मिल रहा था। सरकार ने नई योजना में सभी वर्ग के वैसे वृद्ध जिनकी आयु 60 या उससे ऊपर हो गई है उन्हें इसका लाभ दे रही है। पूर्व में दो लाख 79 हजार लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था। नए पेंशन योजना में आवेदन के निष्पादन के लिए 21 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। इस अवधि में आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाना है। बताया गया कि इस योजना में अब कई प्रकार की सुविधाएं भी दी गई है। योजना को सरल बनाने के लिए प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर ही आवेदनों को अंतिम स्तर पर निष्पादन करने का अधिकार दिया गया है। बता दें कि पूर्व में बिहार निशक्तता पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्टीय निशक्कता पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना संचालित है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ