कुशीनगर जनपद के सांख्यिकीय के जनक प्रो0 पी0सी0 महालनोविस के जन्म दिवस पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में हर्ष एवं उल्लहास के साथ मनाया गया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए डा0 मो0 नासेह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा बताया गया कि 21 वी राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस का आयोजन किया गया है जो उत्तर प्रदेश में वर्ष 2006 से मनाया जा रहा हे। प्लानिंग में दैनिक उपयोग में आने वाले कार्या का उल्लेख किया गया। उन्हे आकि्र्टेक्चर (डिजाइनर) आफ प्लानिंग की संज्ञा दी गयी। अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद द्वारा प्रो0 पी0सी0 महालनोबिस के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि द्वितीय पंच वर्षीय योजनाये बनाने के लिए योगदान तथा सैम्पल सर्वे डिजाइनर के सम्बन्ध में विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा। दूर दृष्टि वाले महापुरूष थे। गरीबों के भलाई के लिए योजानाये बनाये जाने के लिए जाना जाता था। इस अवसर पर अपर साख्यिकीय अधिकारी विद्यासागर गुप्त,द्वारा प्रकाश डालते बताया कि सांख्यिकीय माप दूरी के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया। इस अवसर पर महेश चतुवेदी, सुशील कुमार मदेशिया, सत्येन्द्र कुमार, अमरनाथ सिंह, रमेश कुमार राय, प्रेमचन्द वर्मा, वरिष्ठ सहायक भुनेश सिंह, अमित कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक सहित कार्याल के अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ