लूट की घटना का अनावरण, लूटी गयी धनराशि व चोरी की 04 अदद मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

लूट की घटना का अनावरण, लूटी गयी धनराशि व चोरी की 04 अदद मोटर साईकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव बंशवाल व क्षेत्राधिकारी कसया श्री रामदास के नेतृत्व जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.06.19 को थाना हाटा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर परागपुर मोड़ कस्बा हाटा के पास से अभियुक्त शंकर यादव पुत्र रामकिशुन यादव साकिन तैरनी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल बरामद कर लूट से सम्बन्धित 40,500 रुपये व मोबाइल की बरामदगी करते हुए लूट की घटना का अनावरण किया गया है।
*उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.06.2019 को कस्बा हाटा में निजी एटीएम संचालक पर गोली मारकर 3.5 लाख रुपये की लूट की गयी थी जिसके संबन्ध में थाना हाटा पर वादी प्रसुन परशुरामका पुत्र निर्मल परशुरामका साकिन वार्ड न0 21 शर्मा फोटो स्टूडियों वाली गली थाना हाटा जनपद कुशीनगर द्वारा मु0अ0सं0 245/19 धारा 394 भादवि विरुध्द अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। पुलिस द्वारा घटना को विकसित कर घटना में शामिल अभियुक्त शंकर यादव पुत्र रामकिशुन यादव साकिन तैरनी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे / निशानदेही पर लूटी गयी धनराशि में से रु0 40500, एक अदद मोबाईल व 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया है। चोरी गयी मोटर साईकिल में से एक थाना हाटा से चोरी गयी थी व एक थाना चौरी- चौरा जनपद गोरखपुर से चोरी गयी थी जिसके संबन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। शेष 02 मोटर साईकिल के संबन्ध में छानबीन की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रहे
शंकर यादव पुत्र रामकिशुन यादव साकिन तैरनी थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर।
बरामदगी का विवरण-
1. रुपया 40500
2. एक अदद मोबाइल
3. HERO HOND SPELENDER UP 32 AH 5232
4. CD DELUX UP 57 F 5962
5. YAMAHA FZ DL 45CF6482
6. UP 53 BR 7685


आपराधिक इतिहास


1.मु0अ0सं0 245/19 धारा 394,411 IPC थाना हाटा जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 257/19 धारा 379,411 IPC थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 178/19 धारा 379,411 IPC थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
4.मु0अ0सं0 263/19 धारा 411,413,414 IPC थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण



1- प्र0नि0 श्री कमलेश सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
2- उ0नि0 श्री रवीन्द्र यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
3- उ0नि0 श्री जगमेन्दर थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
4- उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
5- उ0नि0 श्री उमेश कुमार स्वाट प्रभारी
6- हे0का0 मुबारक खाँ स्वाट टीम कुशीनगर
7- का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
8- का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम कुशीनगर
9- का0 हृदयानन्द सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
10- का0 सुर्यप्रताप सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
11- रि0का0 जयराम थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
12- रि0का0 शेर बहादुर सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
13- रि0का0 विमिलेश यादव थाना हाटा जनपद कुशीनगर।
पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 21 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 93 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 29600।
2. वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी- अभि0-01, बरामदगी- रपये 40500, एक अदद मोबाइल, 04 अदद चोरी की मोटर साईकिल।



ओमप्रकाश कुुुमार की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ