कुशीनगर: पुलिस लाइन्स में संम्पन्न हुई “एण्टीरोमियों” दस्तों की बैठक

कुशीनगर: पुलिस लाइन्स में संम्पन्न हुई “एण्टीरोमियों” दस्तों की बैठक


कुशीनगर जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में “एण्टीरोमियों” दस्तों की बैठक की गयी। बैठक में बालिकाओं एंव छात्राओं के साथ घटित होने वाले घटनाओं की रोकथाम एंव सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों में गठित “एण्टीरोमियों दस्तों” के साथ कार्य योजना की विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में समस्त पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया कि अपने थाना क्षेत्रों में चिन्हित स्कूल / विद्यालयों / निजी कोचिंग संस्थानों के खुलने व बन्द होने के समय में भ्रमणशील रहकर सूचनाएं संकलित करते हुए असमाजिक व अराजक तत्वों पर नजर रखेगें तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें। इसी क्रम में विद्यालय प्रबन्धक व प्रधानाचार्य से सतत सम्पर्क व समन्वय भी रखेगें। एण्टीरोमियों स्क्वायड द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की दैनिक समीक्षा भी की जायेगी:हो जाये सावधान पुलिस ने छेड़ा अभियान जनपद कुशीनग में दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एक सघन चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसी क्रम में चार पहिया वाहन पर बिना सीटबेल्ट के वाहन,बिना हेलमेट वाहन के यातायात नियमों का उलंघन करने पर जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 198 वाहन से कुल रु0 47800 शमन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष में जमा कराया गया। उल्लेखनीय है कि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले पुलिस कर्मी भी इस जद में आयेगें


ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ